देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

प्रयागराज भारत के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं लखनऊ की प्रसिद्ध चित्रकार ज्योति सैनी के चित्रों की अमेरिका में धूम

अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी क्रोमैटिक रियल्म का जर्मन टाउन अमेरिका में हुआ भव्य उद्घाटन

प्रयागराज।लखनऊ की प्रसिद्ध कला संस्था ज्योति कृति की निदेशक एवं क्यूरेटर ज्योति सैनी सिद्दीकी के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी”क्रोमैटिक रीयल्म”का मंगलवार को भव्य उद्घाटन यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के जार्जटाऊन में हुआ जिसमें विश्व के11कलाकारों के 30 शानदार चित्र प्रदर्शित हुए हैं। मुख्य अतिथि अमेरिका की लीली बोलोरियन ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।विशिष्ट अतिथियों में अज़ीटा घादर खान गेस्ट ऑफ ऑनर में दीपक सैनी नीना सैनी मनोज कुमार सैनी वीना रानी इत्यादि अतिथियों को सम्मानित किया गया।भारत के प्रसिद्ध चित्रकारों में रवीन्द्र कुशवाहा प्रयागराज ज्योति सैनी लखनऊ रविप्रकाश सिंह एम एस विनोद सुश्वेता सरकार रंजन सिंह डॉ भावना श्रीमाली के भावपूर्ण चित्रों को देख दर्शक भाव विभोर हो रहे हैं। मशहूर विदेशी कलाकारों में रेमी उलोआ(डोमिनिकन गणराज्य)कैरोलिना मारिनस (कोलंबिया)डेनिएला इओल (मॉरीशस)और मार्क क्यूपर्स (स्पेन) के चित्र भी दर्शको के आकर्षण का केद्र बने हुए हैं।ज्योतिकृति की संस्थापक एवं क्यूरेटर ज्योति सैनी सिद्दीकी ने कहा”क्रोमैटिक रीयल्म एक कला प्रदर्शनी से कहीं बढ़कर है-यह एक ऐसा स्थान है जहाँ संस्कृति रंगों से मिलती है और अभिव्यक्ति के माध्यम से सीमाएँ विलीन हो जाती हैं।” “यह प्रदर्शनी कला के माध्यम से साझा मानवीय अनुभव का जश्न मनाते हुए सभी संस्कृतियों एवं व्यक्तित्व का सम्मान करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button