देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सत्यदेव शास्त्री नगर में पोखरों का होगा कायाकल्प, हटेगा अतिक्रमण

बड़हलगंज, गोरखपुर। नगर पंचायत बड़हलगंज के वार्ड संख्या 06 सत्यदेव शास्त्री नगर में जनता को जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिये जल्द ही अभियान चला कर यहां अव्यवस्थित पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ उनमें से सिल्ट निकलवा कर गहरा करने के साथ स्वच्छ बनवाया जायेगा।
 नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने उक्त आश्वासन सत्यदेव शास्त्री नगर की जनता की पीड़ा सुनने के बाद दिया। वे वार्ड सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चतुर्वेदी के साथ वार्ड 06 और वार्ड 07 श्याम नगर (आंशिक) में जनसमस्याओं का जायजा लेने पहुचे थे। इस दौरान वार्ड की जनता ने अपनी परेशानियों को उनसे साझा किया। वार्ड की जनता ने बताया कि उन्हें सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में उठाना पड़ता है, अधिकांश मुहल्लों में लोगों को आने जाने के लिये घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके बाद श्री उमर ने शासन के सहयोग से इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चन्द चतुर्वेदी ने वार्ड में खुली पड़ी नालियों को ढकने के लिये पटिया लगवाने के आग्रह किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया।
नगर प्रतिनिधि महेश उमर द्वारा जनता के बीच जाकर उनसे समस्याओं को जानना और उनके निराकरण की व्यवस्था कराना लोगों को खूब भा रहा है, जनता ने श्री उमर के इस प्रयास की सराहना की। महेश उमर के साथ वार्ड 05, श्याम नगर के सभासद राजीव कुमार मिश्र, दीपक गौड़, दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, रवि साहनी, राकेश कुमार राय, नियाज़ कुरैसी, सुनील कुमार, राजू निगम, गोपाल कुमार, विजय कुमार, रविन्द कुमार, श्रीकांत सोनी, जनसेवा महामंत्री सन्तोष जायसवाल,दुर्गेश मिश्रा, अमलेश कुमार, सुरेश सोनकर, उमेश यादव, विकास गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button