बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन दो पालियों में प्रथम पाली में कोड संख्या 01 से 1250 तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 1250 से 2500 तक के पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने प्रशिक्षण स्थल के उन सभी कक्षों का विधिवत् निरीक्षण किया जहॉ पर कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं ई.वी.एम. का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। इसके अलावा एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाय। सभी कार्मिकों को सुझाव दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। रम्या आर ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ ईवीएम संचालन तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि पोलिंग डे पर आपको को किसी प्रकार असुविधा न हो।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, डॉ. सी.के. वर्मा सहित अन्य अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा काफी संख्या में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम मौजूद रहे।