कोंच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 चुनाव की जारी प्रक्रिया के बीच रविवार दोपहर पांचवें चरण का मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।
जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट पर मतदान संपन्न कराने को लेकर रविवार की दोपहर कोंच नगर, नदीगांव कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर नियुक्त पोलिंग पार्टियां ईवीएम व अन्य सामग्री के साथ पहुंच गईं हैं। अर्द्धसैनिक बल के जवान भी निर्धारित ड्यूटी के मुताबिक मतदान केंद्रों पर पहुंच गए, उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा कमान संभाल ली है। हालांकि भीषण गर्मी के मौसम के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने से पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मी गर्मी से हलकान भी नजर आ रहे हैं। उधर, एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडेय, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी अधीनस्थ कर्मियों को साथ लेकर मतदान की पूर्व संध्या पर मतदान केंद्रों की व्यवस्था में संलग्न रहे। नगर पालिका प्रशासन भी मतदान केंद्रों की व्यवस्था चाक चौबंद करने में देर रात तक जुटा रहा। बता दें कि कोंच तहसील क्षेत्र की कुल आबादी करीब एक लाख पैंतीस हजार के आसपास है जिसमें कुल 1 लाख 87 हजार 146 मतदाता हैं और कुल 262 मतदेय स्थलों में 212 माधौगढ़ विधानसभा और 50 उरई (सु) विधानसभा क्षेत्र में हैं।