Oplus_131072

विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल रहे जजलाल राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

0 minutes, 0 seconds Read
भदोही। विधानसभा लखनऊ का 18 दिसम्बर को कांग्रेस कमेटी द्वारा घेराव का आह्वाहन किया गया था जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण पूरी तरह से तैयारी में जुट गए थे कि पुलिस ने सभी को हाउस अरेस्ट करना शुरु कर दी ताकि कांग्रेसियों को नाकाम किया जा सके। वहीं मंगलवार को चौरी पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के भदोही जिला महासचिव जजलाल राय को हाउस अरेस्ट कर दिया। हाउस हुए जजलाल राय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार अपने मूल उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुकी है, परिणाम यह है कि प्रदेश में अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न आदि का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है और इस भाजपा की सरकार में बढ़ता ही चला जा रहा है। गरीब मजदूर किसान व मध्यमवर्गी परिवार रोजी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए अपनी नाकामियां छिपाते जा रहे हैं। श्री राय ने कहा कि चुनाव के समय धरातल पर कुछ और नजर आता है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गलत नीतियों से नफरत फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने देने में कदम पीछे नहीं करेंगे। इस उद्देश्य को लेकर भदोही जनपद से तमाम कार्यकर्ताओं को लेकर 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव में शामिल होने के लिए पुरी तैयारी में थे तभी 17 दिसंबर को शाम को 5:00 बजे के करीब जनपद भदोही की चौरी थाना पुलिस मय फोर्स सहित घर को घेर कर हाउस अरेस्ट किया है।
श्री राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बैठे योगी सरकार पूरी तरह से तानाशाही और हिटलर शाही का रूप पकड़ कर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से दबाने का काम कर रही है और घर घर जाकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा रही है ताकि कल 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव कार्यक्रम सफल न हो सके। श्री राय ने कहा कि योगी सरकार चाहे जो भी रास्ता अपना ले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर मुड़ने व झुकने वाले नहीं है समय आने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *