जुमा की नमाज के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गश्त 

0 minutes, 0 seconds Read
भदोही। जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में शुक्रवार को चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस उच्चाधिकारी सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ रुटमार्च व पैदल गश्त किया गया। धर्मगुरुओें से संवाद कर जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया।
पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त व भ्रमण कर मस्जिद के इमामों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराते हुए नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया। थाना व चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों, चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से संवेदनशील स्थानों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाती रही है। साथ ही अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी हो रही थी। अगर अफवाह व भ्रामक सूचना फैलाई गई व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया गया तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *