
गाजीपुर।जखनियां भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत मंझनपुर कला गांव में पूर्व प्रधान हरेंद्र राम द्वारा बनवाया गया पंचायत भवन मे अनियमितता की शिकायत गांव के अंजनी सिंह द्वारा की गयी थी शिकायत को लेकर पूछताछ के दौरान दोनो पक्ष आज सुबह मारपीट करने लगे मारपीट की जानकारी होते ही अंजनी सिंह के लड़के विजय व सूर्य प्रकाश मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर ही रहे थे कि दोनों ओर से ईट पत्थर चलने लगे कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन सुबह से ही पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बैठाई है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ वही क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा चोब सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी महाहर धाम मे लगी है मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है घटना की तहरीर पद्मावती ने भुडकुडा थाने में दी है जिसमें मारपीट करने वालों को नामजद किया गया है।