November 27, 2024
2

भदोही। संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर जनपद में पुलिस द्वारा उच्चस्तरीय सतर्कता के दृष्टिगत चौकसी बरती जा रही है। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से संवेदनशील स्थानों की सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक के बंदोबस्त किए गए हैं।
इस दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में राजपत्रित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ चिन्हित हॉटस्पॉट्स, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, भीड़भाड़ व धार्मिक स्थलों के आस-पास निरंतर चक्रमण करते हुए प्रभावी फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा सर्व समुदाय के लोगों से संवादकर शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है। वहीं ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से संवेदनशील स्थानों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में छतों पर पुलिस कर्मियों की रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी की जा रही है।अफवाह व भ्रामक सूचना फैलाने व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *