नूरपुर । पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर धामपुर रोड़ स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी में एक खन्डहर मकान में बैठकर लूट की योजना बनाते दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दो बदमाश भागने में सफल रहे। मुठभेड़ में एक बदमाश व सिपाही घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम शामीन पुत्र अमीरुदीन व गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम नासिर पुत्र पीरु तथा फरार साथियों के नाम नसीम उर्फ सोनू व इकबाल पुत्रगण इतवारी निवासी ग्राम शेख सोलान थाना नूरपुर बताया। उन्होंने बताया घायल शामीन के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस व नासिर के पास से चाकू बरामद किया गया है। मुठभेड़ में बदमाश की गोली सिपाही बोबी को लगी है। चारो बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।