भदोही। कोतवाली पुलिस टीम ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस का कहना रहा कि आरोपी को अल्पसमय में न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दंडित कराया जाएगा।
उक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले की निवासिनी एक युवती द्वारा 3 जनवरी को स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई कि आरोपी युवक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। प्राप्त इस सूचना के आधार पर स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा तत्समय ही आरोपी अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा-376 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई के लिए जनपद के सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम ने दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त मो.साजिद अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी मोहल्ला काजीपुर जोगीबीर कोतवाली भदोही व जनपद भदोही को नगर के पकरी तिराहा व
रेलवे क्रॉसिंग के बीच से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने संबंधित धारा में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा त्वरित वैज्ञानिक विवेचना तथा न्यायालय में शीघ्र ही गवाहों व साक्ष्य को उपस्थित कराकर प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपी को अल्पसमय में दंडित कराया जाएगा।