देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

दो पक्षों में धारदार हथियार, लाठी-डंडा से मार-पीट करने को लेकर पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मारपीट के सम्बंध में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग किया गया है पंजीकृत

भदोही। थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरंतपुर चकमांधाता में आपसी विवाद में दो पड़ोसी पक्षों द्वारा आपस में कहा-सुनी के दौरान धारदार हथियार,लाठी- डंडा व ईट पत्थर से मार-पीट किया गया एवं गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई जिससे अफरा-तफरी का महौल हो गया। प्रकरण में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर पर थाना गोपीगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में बुधवार को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा प्रथम पक्ष के मु0अ0सं0 208/25 धारा-115(2),351,352(2),191(2),191(3) बी.एन.एस. व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्तगण नन्हेंलाल सेठ उम्र 35 वर्ष 2.बबलू सेठ पुत्र 40 वर्ष 3.पप्पू सेठ उम्र 30 वर्ष 4. मुन्नू सेठ पुत्रगण राजकिशोर सेठ उम्र 55 वर्ष 5.आदित्य सेठ पुत्र बबलू सेठ उम्र 18 वर्ष 6.विकास सेठ पुत्र मुन्नु सेठ उम्र 23 वर्ष निवासीगण ग्राम तुरंतपुर चकमांधाता थाना गोपीगंज जनपद भदोही तथा मु0अ0सं0 209/25 धारा-115(2),351,352(2),191(2),191(3) बी.एन.एस. व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्तगण लक्ष्मी चंद्र सेठ उम्र 45 वर्ष 2.हृदय लाल सेठ उम्र 60 वर्ष पुत्रगण जयराम सेठ 3. अनुज सेठ उम्र 19 वर्ष 4.आकाश सेठ उम्र 21 वर्ष पुत्रगण दिनेश सेठ 5. रत्नेश सेठ उम्र 39 वर्ष पुत्र हृदय लाल सेठ निवासीगण ग्राम तुरंतपुर चकमांधाता थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरान्त चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button