October 27, 2024
4

घोरावल,सोनभद्र। शिवद्वार गुप्तकाशी में सावन माह में मेला लगता है। लाखों की संख्या में कांवरिया समेत श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमा महेश्वर के दर्शन पूजन के लिए शिवद्वार मंदिर में पहुंचती है। शिवद्वार कावर यात्रा के लिए एडिशनल एसपी (नक्सल) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिवद्वार में प्रबंध समिति, पुलिस एवं स्थानीय दुकानदारों की बैठक संपन्न हुई। साथ में क्षेत्रीय गणमान्य भी मौजूद रहे। बैठक में रूट डायवर्जन, मंदिर परिसर को स्वच्छ साफ सुथरा रखने, मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने, बिना अनुमति मंदिर परिसर मे नई दुकान न लगाए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कांवर यात्रा के समय शनिवार से सोमवार तक मड़िहान घोरावल मार्ग, राजगढ़ घोरावल मार्ग, रावर्टसगंज घोरावल मार्ग, लालगंज पटेहरा-कलवारी मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने, ज्यादा ऊंचाई के डीजे का उपयोग न करने, डीजे पर धार्मिक भजन के अलावा अन्य बेवजह के गीतों का उपयोग न करने, डीजे पर न्यूनतम डेसिबल साउंड का उपयोग करने, घोरावल शिवद्वार मार्ग पर समुचित पथ प्रकाश की व्यवस्था किए जाने, कावर यात्रा के दौरान विद्युत कटौती मुक्त रखने, पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई कर्मी लगाए जाने, सीसी टीवी कैमरे एवं ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद किए जाने सहित विभिन्न बातों पर चर्चा हुई। बैठक में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, रमाकांत दुबे, श्रीकांत दुबे, मड़िहान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, राजगढ़ प्रभारी निरीक्षक, शिवद्वार इंचार्ज शाहिद यादव, कस्बा घोरावल इंचार्ज एवं उभ्भा चौकी प्रभारी नवनीत चौरसिया, पुजारी रामसूचित गिरी समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *