देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पीएमश्री विद्यालय केवल नाम से ना हो बल्कि काम से भी पीएमश्री हों- सीडीओ अभिनव गोपाल

गाजियाबाद/में जनपद के कुल चयनित 9 पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विषय शिक्षको के क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से एक दिवसीय जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से चयनित विद्यालयों की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद ओम प्रकाश यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम श्री विद्यालय अपने ग्रीन स्कूल के रूप में, डिजिटल शिक्षा, आईसीटी लैब, लैंग्वेज लैब और इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में मॉडल विद्यालय बनेंगे। वह केवल नाम के ही पीएमश्री नहीं होंगे बल्कि काम से भी पीएमश्री होंगे। उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे इसे शिक्षकश्री स्कूल बनाएं क्योंकि इन विद्यालयों के शिक्षक अन्य विद्यालयों से खास होंगे।
कार्यशाला में छात्रों के कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा विकास, करके सीखने, गाइडेंस और काउंसलिंग, खान एकेडमी, बाल वाटिका, सामुदायिक सहभागिता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ग्रीन स्कूल, बालिका शिक्षा और समावेशी शिक्षा आदि विषयों पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, नोडल गाइडेंस एंड काउंसलिंग रजनी गौतम, एसआरजी देवांकुर भारद्वाज, विनीता त्यागी, पूनम शर्मा, डीसी दिनेश पाल, विश्वास गौतम और अजीत सिंह आदि वक्ताओं ने परियोजना प्रदत्त पीपीटी और विचारों को साझा किया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी द्वारा सभी वक्ताओं को भेंट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जीआईसी नंदग्राम के प्रधानाचार्य श्री जयसिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, कविता चौहान, महिमा दयाल, अभिषेक कुमार,डीसी रुचि त्यागी, अरविंद शर्मा व सभी पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे।
पीएमश्री नोडल खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद जी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय, बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, डीसी माध्यमिक, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, एसआरजी, डीसी व शिक्षकों को धन्यवाद देने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यशाला का कुशल संचालन एस आर जी पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button