देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गांव में गंदगी का अंबार, संक्रामक रोगों का खतरा

महराजगंज तराई (बलरामपुर) विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंदैला में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। अधिकारियों के लापरवाही से सफाई कर्मी का वेतन तो हर माह निकलता है। लेकिन गांवों में तैनात सफाईकर्मी काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, गांवों में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है। यहां नाली की सफाई न होने से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गयी है।नालियां चोक होने के कारण  पानी बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं, लोगों के घरों का पानी भी  गलियों में ही फैलता रहता है। ऐसे में वहां कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है। प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।ग्रामीण अब्दुल रहमान, बबलू, राजू, प्रभुदीन, लालजी , रफीक, शमशेर, मोनू,आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी से गांव में स्वच्छता अभियान चला कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button