November 28, 2024
चित्र संख्या 005

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 केे मतदान में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन मतदाताओं को वैकल्पिक सुविधा के रूप में पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद में गठित 14 पालिंग पार्टियों तथा मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के अवसर पर मतदान कार्मिकों को पोस्टर बैलेट तथा ईडीसी की सुविधा प्रदान करने हेतु केडीसी में स्थापित होने वाले फैसिलिटेशन सेन्टर पर तैनात होने वाले कार्मिकों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी स्तर के 02 मतदान कार्मिक तथा 01 माइक्रोआब्ज़र्वर की नियुक्ति की गयी है। साथ ही प्रत्येक दल में 01 वीडियोग्राफर तथा मानक के अनुरूप सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। जिले के 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के मतदान हेतु 04 व 05 मई 2024 की तिथियॉ निर्धारित की गयी है। ऐसे मतदाता जो किन्हीं कारणों से 04 मई को मतदान नहीं कर पायेंगे उन्हें 05 मई 2024 को दोबारा मतदान का अवसर मिलेगा। डीएम ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 (अ0जा0) बहराइच में कुल 144 मतदाता जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 83 व दिव्यांगजन कैटेगरी के 61 मतदाता है।
प्रशिक्षण के दौरान डीएम सहित जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल व राकेश कुमार मौर्या, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा द्वारा तैनात किये गये कार्मिकों के कर्तव्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्रों, डाक मतपत्र की प्रक्रिया तथा निर्वाचक ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को ईडीसी जारी करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *