ललितपुर । बु वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानी कम्पनी बाग में बु. वि. सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर शहर में चिकित्सकों की मिलीभगत से कुकुरमुत्तों की तरह उग आयी अवैध पैथोलॉजी लैबों द्वारा जनता को लूटे जाने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि.सेना जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने कहा कि सी. एम. ओ. की नाक के नीचे चिकित्सकों की मिलीभगत से ललितपुर में दर्जनों अवैध पैथोलॉजी लैब्स के द्वारा खुलेआम जनता की जेबों को काटा जा रहा है । प्रत्येक चिकित्सक अपने क्लीनिक पर अवैध पैथोलोजिस्ट बिठाकर अनावश्यक जांचें करके मरीजों में भय पैदा करके रुपए ऐंठने का काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि ज्यादातर पैथोलोजिस्टों के पास न तो डिग्री है और न ही डिप्लोमा है
बु. वि. सेना जिला कमांडेन्ट ने कहा कि अगर किसी मरीज की चार पैथोलॉजी पर अलग अलग जांच कराई जाये चारों जगह अलग अलग नतीजे आते हैं जिससे चिकित्सकों से मिलीभगत की बात सिद्ध होती है । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध संचालकों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये अन्यथा की स्थिति बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में कदीर खां , फूलचंद रजक अमरसिंह बुन्देला , अरुण सिंघई , प्रेमशंकर गुप्ता , शाहिद अली , अमरसिंह सेन , मथुराप्रसाद मिश्रा ओमकार राजा , विनोद साहू , सुरेश नेता , आकाश कुशवाहा , गोवर्धन पिपरियावंशा , राजकुमार रैकवार , सूकेलाल पाल , राजेश कुशवाहा , सरमन रैकवार , कामता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।