
उन्नाव। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 में स्थित कई मोहल्लों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नरेंद्र नगर, जवाहर नगर, कलेक्टर गंज और एबी नगर के निवासी पिछले कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। बता दे कि मंगलवार को 50 से अधिक स्थानीय निवासियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। उनका कहना है कि मोहल्लों में नियमित सफाई नहीं हो रही है। पड़ोस की ही एक महिला है जो साफ़ सफाई नहीं होने दे रही है, जिसके चलते गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां बंद पड़ी हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। जलभराव से कीचड़ बन जाता है और मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। मुन्नी, राजाबाबू, सोनू, काजल, ममता और शानू सहित कई महिलाएं और बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचे। सफाई न होने से परेशान लोगों ने डीएम से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सफाई कर्मचारी या तो आते नहीं हैं या बिना काम किए चले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने नियमित सफाई, कूड़ा उठाने की व्यवस्था और नालियों की सफाई की मांग की है। डीएम कार्यालय के अधिकारियों ने जल्द जांच कराने और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।