November 22, 2024
लोग होडल थाने का घेराव करते हुए

पलवल। रंजीत हत्याकांड में शामिल दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है पर तीसरे आरोपी को बचाने का होडल थाना पुलिस पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए होडल थाना परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी तीसरे आरोपी को बचाने का पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में लीपापोती कर रहे हैं और उसको बचाने के लिए मामले को घुमाने का प्रयास किया जा रहा है।
रंजीत हत्याकांड का तीसरा आरोपी विशाल अभी तक फरार है। दो दिन के रिमांड के बावजूद पुलिस अभी तक हथियार नहीं बरामद कर सकी। परिजनों का कहना है कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है कि क्या मामला था जो रंजीत की हत्या की गई।
होडल की रोहता पट्टी के रहने वाले जगबीर ने अपनी दी शिकायत में बताया कि 29 फरवरी को उसके पिता प्रकाश चंद की रिटायरमेंट का कार्यक्रम था। कार्यक्रम उनके घर पर ही था। इस कार्यक्रम में उनके सभी रिश्तेदार और रसूलपुर गांव का रहने वाला उसकी बुआ का बेटा अपने दो साथियों के साथ आया था। कार्यक्रम खत्म होने पर कुछ रिश्तेदार चले गए और कुछ घर पर ही रुके थे। रात के करीब साढ़े 11 बजे उसका भाई रणजीत अपने कमरे में सो रहा था। उसी कमरे में उसकी बुआ का बेटा और उसके दो साथी शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद शोर सुनाई दिया। उसने मौके पर जाकर देखा तो उसकी बुआ का बेटा व उसके साथ मौजूद अन्य दो युवक रणजीत के साथ लड़ाई कर रहे थे। इतने में ही उसकी बुआ के लडके ने कट्टे से उसके भाई के पर गोली चला दी। गोली उसके भाई के सिर में लगी। गोली मारने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। रणजीत की फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वारदात के संबंध में हत्या एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
हत्याकांड में शामिल रसूलपुर निवासी मुख्य आरोपी एवं खेड़ा निवासी दूसरे आरोपी को 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिन्होंने शराब के नशे में हुई कहा सुनी में हत्या वारदात को अंजाम देना बताया। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *