![](https://pahaltoday.com/wp-content/uploads/2025/02/13-3-716x470.jpg)
प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जन चौपाल कार्यक्रम चल रहा है इसी क्रम में आज कोरांव विधान सभा में सेक्टर नीबी मे समाजवादी पार्टि के वरिष्ठ नेता विनय सोनकर के नेतृत्व में जन चौपाल लगाया गया जिसमें दलित पिछडे समाज के लोग ने भारी संख्या मे पहूच कर समाजवादी पार्टी के विचारों को रखते हुए राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव के द्वारा पीडीए नारा पर प्रकाश डाला वहीं पंचायत में मूख्य अतिथि के रुप में जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज हमारे समाज को भटकाने का काम कर रही हैं उनका मनसूबा है कि ध्यान भटका कर सम्बिधान खतम करने का लेकिन हमारे पीडीए के जननायक अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी उनके मनूसूबे कामयाब नहीं होने देगे वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे रामदेव निडर कोल ने दलितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार दलितों मे जाती बाटकर हम लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। लेकिन हम लोगों को पीडीए के बैनर तले एक होकर सामन्तवादीयो के मनसूबे को फेल करना है वहीं कोरांव विधान सभा प्रभारी राजेश पाण्डेय ने कहा कि आज नौजवान किसान मजदूर परेशान हैं लेकिन वर्तमान सरकार फर्जी वाहवाही कर ध्यान भटकाने का काम कर रही है। लेकिन हम लोगों को जाती पाती से उपर उठकर समाजवादी सरकार बनाने की जरूरत है वहीं जिलासचिव दिनेश पटेल ने भी आगामी होने वाले चूनाव मे सपा सरकार बनाने की बात कही आयोजन वरिष्ठ सपा नेता विनय सोनकर संचालन वरिष्ठ नेता अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम प्रजापति ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी धर्मेन्द्र बिन्द सन्तलाल सर्मा ग्यान चन्द्र सर्मा रंगलाल बिन्द मोहम्मद अली राकेश मिश्रा रामसून्दर बिन्द रोहित बिन्द मंगला कोल अशोक विद्यार्थी चन्द्रमणी कूशवाहा संकर सिंह चौहान राजेश सिंह कूशवाहा रामनिरंजन बिन्द जगपती कूशवाहा भगवान दास चमार विजेंद्र चौहान सोभा बिन्द के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।