देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोग परेशान, मलेरिया का खतरा 

महराजगंज तराई (बलरामपुर )/ संक्रमक बीमारियों से बचाने के लिए कई विभाग मिलकर अभियान चला रहे हैं। लेकिन उसका कोई लाभ जनता को नहीं मिल रहा। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं तो नाले-नालियां भी जाम हैं। फागिंग भी नहीं हो रही। मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों की नींद उड़ गई है।विकास खंड तुलसीपुर के अन्तर्गत कई ग्राम पंचायत ऐसे है जिनमे साफ सफाई न होने से गर्मी बढ़ते ही मच्छर पनप रहे हैं  जिससे संक्रामक रोगों को खतरा बढ़ गया है। कस्बों से गांवों तक हालात पहले जैसे ही हैं। नालियों का पानी सड़कों और गलियों में बह रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण जगह-जगह गंदा पानी बजबजा रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का भय लोगों को सता रहा है।विकास खंड तुलसीपुर  क्षेत्र के हरिहरनगर, महराजगंज तराई ,लोहेपानिया, बदल पुर, शिवचरन डीह, मैटहवा, आदि ग्राम पंचायत में नालियों की सफाई नहीं हुई है। न तो फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव  किया गया।जिससे नाली से उठ रही दुर्गंध और पनप रहे मच्छरों के प्रकोप से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। सफाई नहीं होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रवासी अब्दुल्ला मास्टर, शमशम, जीतेन्द्र तिवारी, अशोक कुमार, विजयकुमार, दीनबंधु, रामराज, महेश, कुलदीप, आदि लोगों ने ग्राम पंचायत साफ सफाई व फॉगिंग  करने की मांग जिला पंचायत राज अधिकारी से की है। सहायक विकास अधिकारी तुलसीपुर  कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम लगाकर दवा छिड़काव कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button