भदोही। विद्युत विभाग द्वारा अंधाधुंध विद्युत कटौती की जा रही है। जिसके चलते जनता गर्मी के कारण बेहाल हो जा रहे हैं। साथ ही गृहणियां और बच्चे गर्मी की वजह से बिलबिला उठ रहे हैं। इस समय चुनावी समर चल रहा है प्रत्याशी को जनता अपना दुखड़ा सुना रही है लेकिन प्रत्याशी सिर्फ अपने वोट के लिए ही कह कर आगे बढ़ते नजर आ रहे है। जनता का कहना है कि जब ये लोग हमारे घर आकर हमारी समस्याओं को हल नही कर सकते तो चुनाव जीतने कद बाद तो दिखाई ही नही देंगे। जनता समझदार है इन्हें चुनाव में अपने मतों का प्रयोग कर सबक सिखाएगी। विद्युत विभाग द्वारा अंधाधुंध विद्युत कटौती की जा रही है। हो रही इस अंधाधुंध विद्युत कटौती के कारण सभी बेहाल हो गए हैं। कभी बिजली आ रही है तो कभी घंटों आपूर्ति बाधित कर दी जा रही है। मंगलवार को सुबह से ही विधुत प्रवाह बाधित रही। विद्युत कटौती से सबसे ज्यादा कालीन बुनकरों को दिक्कत हो रही है। उनको विद्युत न मिलने पर बुनाई कार्य बाधित हो रहा है। विद्युत की अंधाधुंध हो रही कटौती के बाद भी सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा बोला नहीं जा रहा। वह इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। विपक्षी पार्टियों के लोग इस मामले पर न तो अपने अपनी राय दें रहे। नहीं उनके द्वारा कोई प्रयास किया जा रहा है। विद्युत कटौती से सभी परेशान हैं और उनके काम काज पर इसका असर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा कालीनों को तैयार करने में बुनकरों को दिक्कत हो रही है। विद्युत कटौती हो जाने के बाद बुनकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। जबकि विद्युत विभाग को चाहिए कि वह इस समस्या से निजात दिलाते हुए बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित कराने का काम करें। ताकि कालीन कारोबार पर इसका असर न पड़े और गर्मी से लोगो को निजात मिले।