
बड़हलगंज थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई हुई। जिसमें थाना प्रभारी चन्द्र भान सिंह ने शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने की अपील किया और कहा कि जहां भी किसी को समस्या हो अवगत कराए और अगर कहीं रास्ते में तार या पेड़ की डाल अन्य कोई समस्या हो तो उसको जरूर बताए। और कहा कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव खड़ी है लेकिन अगर कोई उपद्रव करने का प्रयास करेगा तो उनपर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित होगी और हल्का दरोगा और सिपाहियों को ताजिया के रास्ते में होने वाले दिक्कतों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जुलूस में दो से अधिक डीजे नहीं बजेगा और कोई भी डीजे पर आपत्तिजनक गाना नहीं बजेगा। इस अवसर पर एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, एस आई सुनिल सिंह, विनय पाण्डेय, संतोष कुमार यादव, रितेश यादव, डॉ शमीम, महफुज रहमान अंसारी, इस्माइल चौधरी, बदरूजमा, हक्का कुरैसी, निजामुद्दीन अंसारी, सुबराती, सुभान कुरैसी, अब्दुल रहमान अंसारी, याकूब अंसारी सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। बैठक मे देहात क्षेत्र के भी नागरिक मौजूद रहे।