
ललितपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर एक माह से अधिक समय से चल रही पीडीए जन चौपाल का रविवार को विधिवत समापन हुआ। गुरूवार को पीडीए चौपाल के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमारे पीडीए समाज को उनके हक एवं अधिकारियों से वंचित किया है। आने वाले समय में जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर दबे कुचले और शोषित वर्ग को तरक्की का मौका दिया, उन्होनें नकारात्मक एवं प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई, इसी से बौखलाए भाजपा के लोग अब बाबा साहब का अपमान करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। आज संविधान बचाने की जरूरत है। जिसकी लड़ाई हमारे नेता अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि आज देश प्रदेश की भाजपा सरकार मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ाकर जनता का उत्पीडऩ कर रही है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि एकजुटता बनाए रखें और आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगें। समापन के अवसर पर नगराध्यक्ष अंशुल जैन अभि खजुरिया, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष रोहित राठौर, जिला उपाध्यक्ष भजन लाल कुशवाहा, अनवर खान, जिला सचिव प्रमोद यादव, जिला मीडया प्रभारी राममूर्ति तिवारी, रामनरेश यादव, पूर्व पार्षद श्री राम रजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष खिलान सिंह यादव, राजेश झां सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।