November 21, 2024
Patients examined in free health camp, medicines given

Patients examined in free health camp, medicines given

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की हुई जांच, दी गई दवाएं
0 महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा रौप ग्राम (चूर्क) के ग्राम पंचायत भवन पर लगा कैम्प
सोनभद्र। रविवार को महिला पतंजलि योग समिति सोनभद्र के द्वारा रौप ग्राम (चूर्क) के ग्राम पंचायत भवन में योग, आयुर्वेद, योग उपचार तथा डॉक्टर की टीम द्वारा निःशुल्क जाँच व परीक्षण किया गया। सोनभद्र एक पिछड़ा क्षेत्र है, यहाँ पर ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त है। साधनों का अति अभाव है। महिला पतंजलि योग समिति सोनभद्र की जिला प्रभारी अनीता गुप्ता तथा उनकी कर्मठ टीम की बहनों के साथ-साथ यहां की जानी-मानी चिकित्सकों के द्वारा गाँव में योग के द्वारा निरोग रहने के और अपनी शारीरिक व मानसिक समस्याओं पर कैसे विजय पाए व कैसे एक स्वस्थ जीवन जिए सिखाया गया। उन लोगों में अधिक से अधिक दवाएं भी वितरण की गई। लोगों को जड़ी बूटियों से कैसे उपचार करें , घरेलु नुस्खों को कैसे प्रयोग करें सभी चीजों को बताया गया। बालक, बालिकाएं, महिला तथा पुरुष सैकड़ों की संख्या में इस योग में हिस्सा लिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी पल्लवी , कोषाध्यक्ष अर्चना जायसवाल, संवाद प्रभारी संगीता सोनी , कार्यकर्त्ता उषा द्विवेदी के साथ साथ डॉ मीनाक्षी , डॉ नम्रता, डॉ अनुराधा, डॉ आकांक्षा ने अपना बहुत ही महत्तवपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *