
उन्नाव। जिला अस्पताल में मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल की दोनों एक्सरे मशीनें खराब हो चुकी हैं। डायग्नोस्टिक विंग में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन में पिक्चर ट्यूब समेत कई कलपुर्जों में तकनीकी खराबी आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कलपुर्जे उपलब्ध करा दिए हैं, लेकिन इंजीनियर नहीं होने से मरम्मत नहीं हो पा रही है। बता दे कि पारंपरिक डार्क रूम एक्सरे यूनिट भी तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी है। इस वजह से करीब सौ मरीजों को बिना जांच के वापस लौटना पड़ा। सीएमएस डॉ. रियाज अली मिर्जा के अनुसार, डायग्नोस्टिक विंग की मशीन की मरम्मत के लिए इंजीनियर को सूचना दी गई है। दूसरी मशीन को भी जल्द ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस स्थिति में मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों का रुख करना पड़ रहा है। वहां उनसे एक्सरे के लिए मनमाना शुल्क लिया जा रहा है। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इससे सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का दावा कर रही है, लेकिन जिला अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।