देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पास्टर संतोष पांडे का हुआ स्थानांतरण, स्वागत कर दी गयी भावभीनी विदाई

हाथरस। अलीगढ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च मे तैनात डायसिस ऑफ आगरा डीन व पास्टर संतोष पांडे का स्थानांतरण होने पर कलीसिया के लोगों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए स्वागत किया। पास्टर संतोष पाण्डेय ने हर रविवार की तरह आज भी प्रार्थना सभा को सबोधित किया था। उन्होने कहा हाथरस की कलीसिया के बीच मे की गयी सेवा अभूतपूर्व रही उन्होंने सभी कलीसिया से मसीह शिक्षा मे दृण बने रहने का आग्रह किया। प्रार्थना सभा के बाद पास्टर संतोष पांडेय व उनकी पत्नी कैरी मसीह (संडे स्कूल संचालिका) का कमेटी सचिव अनुरोध लाल व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मसीह के नेतृत्व मे फूलमाला, बुके व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया और उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की सराहना की। वहीं पास्टर संतोष पांडेय ने भावुक होते हुए कलीसिया द्वारा किये गये स्वागत सम्मान के लिए आभार जताया और मुख्य व्यवस्थापक शलेक चंद ने बताया कि डायसिस द्वारा उनके स्थान पर कानपुर क्रांईस्ट चर्च से पास्टर नथेनियल दास सोमवार को पद भार ग्रहण करेंगे। यूथ डायरेक्टर डेनियल प्रिंस व सोनिया के नेतृत्व मे विदाई समारोह पर स्पेशल मसीह गीत गान किया कर फोटो फ्रेम भेंट किया था। इस मौक़े पर डेविड मसीह, सुनीता दास, शलेक चंद,एडवीन एडो, फ्रैंसिस, अरविन्द, रिक्की, राजकुमार, राजीव राज, सुधा नेहा मुन्ना सिंह, विनोद दिलसुःख, जयमाला, शशिवाला, सुधीर, गौरव बाबा, प्रीति सौरव राज, आरती, मोनिका, शैलेन्द्र, रोजी, एरिक, प्यारेलाल, विनोद करोतीया, सुमित प्रिंस, आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button