
सादुल्लाह नगर (बलरामपुर) बुधवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षकों और अभिभावकों ने निपुण विद्यालय बनाने के लिए के लिए अपने-अपने सुझावों का आदान-प्रदान किया ।छात्रों के शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा-परिचर्चा की गई तथा डी. बी. टी के माध्यम से प्राप्त धनराशि से छात्रों के लिए ड्रेस, जूते-मोजे बैंग स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए व छात्रों के नियमित उपस्थिति और ठहराव के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। सभी विषय अध्यापकों ने छात्रों के संबंधित विषय में कमजोरी और मजबूती को अभिभावकों से साझा किया तथा अभिभावकों से घर पर बच्चों के कार्य योजना तथा समय सारणी की जानकारी ली। तथा अभिभावकों को सुझाव दिया की बच्चों के लिए घर पर खेलने ,पढ़ने, सोने- जागने आदि का समय प्रबंधन बहुत आवश्यक है इससे बच्चों में अनुशासन पनपता है।
अभिभावक अजय कुमार सिंह, राम भवन वर्मा ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को कॉन्वेंट विद्यालयों में भेजने जैसी सुविधाएं और नियमित ध्यान दें तो सरकारी स्कूल के बच्चें निजी स्कूलों की तुलना में कई गुना बेहतर होंगे। शिक्षिका उषा देवी ने सभी माताओं से सुबह बच्चों को तैयार करके समय से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हुए कही की मां प्रथम शिक्षिका होती है और बच्चों को सुबह स्कूल भेजने की जिम्मेदारी माताओं की होनी चाहिए । शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि हमें मिलकर अपने बच्चों के भविष्य का निर्माण करना है । हम शिक्षक और अभिभावक यदि अपनी -अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो कोई भी बच्चा जीवन के किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता है । शिक्षक प्रवीण तिवारी ने कहा कि बच्चे किसानों के फसलों की तरह हैं यदि हम इनका उचित रूप से देखभाल नही करेंगे अगर अभी ध्यान नहीं देंगे तो फसलों की तरह बिना खाद पानी के अभाव में ये विकसित नही होंगे। अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और निपुण विद्यालय बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार तिवारी, उषा देवी ,पम्मी गुप्ता, अभिभावक जय प्रकाश गुप्ता , केदार सिंह, अजय सिंह, विपिन कुमार गुप्ता ,सुनीता, अनिल वर्मा ,राम भवन वर्मा , राम गोपाल शुक्ला, मो. शाहिद आदि अभिभावक उपस्थित रहे एवं अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।