पलवल। पलवल शहर के मोबाइल फोन की दुकान पर पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी है। बदमाश पैदल ही आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दहशत फैलाते हुए पैदल ही फरार हो गए। बदमाशों ने कुख्यात नीरज फरीदपुरिया गैंगस्टर के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी देने की मांग रखी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया था। गनीमत यह रही की दुकान पर दुकानदार प्रवीण छाबड़ा व सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे। लोग शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
शहर की सबसे चर्चित स्थल नागरिक अस्पताल चौक के पास की यह घटना है। नागरिक अस्पताल चौक के समीप ट्रिपल नाइन (999) नाम से प्रवीण छाबड़ा की फोन की दुकान है। दिनदहाड़े पांच बदमाश आए और दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस प्रशासन आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। मामले के अनुसार जनवरी माह में किसी युवक ने प्रसिद्ध गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम से दुकान के मालिक प्रवीण छाबड़ा को व्हाट्सएप कॉल किया और एक करोड़ रूपया रंगदारी देने की मांग की। पुलिस ने प्रवीण छाबड़ा की शिकायत पर सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा दिया। पिछले कुछ महीनों से सुरक्षाकर्मी प्रवीण छाबड़ा के साथ रह रहा था।
शुक्रवार को सुबह लगभग दस बजे के करीब कर्मचारी दुकान खोलकर सफाई में लगे हुए थे। बताया गया है कि तभी पांच बदमाश हथियार लहराते हुए पैदल ही आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पैदल ही भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ अंशु सिंगला, डीएसपी दिनेश यादव मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दी गई है। मामले की जांच चल रही है।