हर्रैया सतघरवा बलरामपुर/ सुहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कमदा एवं फतेहनगरा गांव के बीच रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे रियाज अहमद के धान खेत मे दो फिशिंग कैट के शावक दिखाई देने से आसपास हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने दोनों शावकों को पकड़ का कमदा गांव लाकर वन विभाग टीम को सूचित किया। ग्रामीण उन्हें तेंदुए का शावक समझ रहे थे। सूचना पाकर बरहवा के रेंजर राकेश पाठक ,वनदरोगा सूरज पांडे. वन्यजीव रक्षक आशीष सिंह,बृजमोहन यादव आदि पहुंच गए। बन विभाग टीम ने शावकों की पहचान जंगल कैट के रूप में की। उन्हें ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।