गाजीपुर। जखनियां स्थानीय विकासखंड अंतर्गत दामोदरपुर द्वितीय में सफाई कर्मी सहित पंचायत बंद पड़ा रहा जब ग्रामीण से जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी दिखते ही नहीं है यहां की नालियां जाम हो चुकी हैं जिसमें दुर्गन्ध आने पर हम लोग खुद नालियों की सफाई करते हैं प्रधान सहित सचिव से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है दामोदरपुर प्रथम में सफाई कर्मी महेंद्र यादव कार्यरत हैं लेकिन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वह कभी गांव में आते ही नहीं हैं न कोई सफाई ही करते हैं वहीं पंचायत सहायक शालिनी पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंचायत भवन कभी खुलता ही नहीं है क्योंकि पंचायत भवन में कई बार चोरी हो चुकी है इसलिए ग्राम प्रधान पंचायत भवन पर लगे सारे उपकरण अपने घर लगा दिए हैं वहीं से कार्य किया जाता है बाकी जो कार्य हमें मिलता है वह कार्य पूर्ण कराया जाता है ग्रामीणों से पंचायत सहायक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जब पंचायत भवन पर कोई समान ही नहीं रहेगा तो वह यहां आकर क्या करेगी बाकी योजनाओं के बारे में हम लोगों को जानकारी उनके द्वारा दी जाती है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पूरी सामान पंचायत भवन में मौजूद है अब सोचने की बात तो यह है कि पंचायत सहायक के द्वारा यह बताया गया कि पंचायत भवन में कई बार चोरी हो जाने के कारण पंचायत भवन में कोई सामान नहीं रखी जाती है लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन की पूरी सामान ग्राम प्रधान के घर पर रखी गई है सभी कार्य वहीं से किए जाते हैं वही सचिव दयाशंकर राम से पूछने पर उन्होंने कहा कि पंचायत भवन अभी पूर्ण ही नहीं है और न ही पंचायत भवन की आज तक हमारे पास फाइल ही मिल सकी है जिससे पता किया जा सके की कितना कार्य हुआ है और कितने का भुगतान किया गया है एडिओ पंचायत अजय मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवन को पूर्ण दिखाया गया है अगर वह पूर्ण नही है तो प्रधान सहित सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।