November 22, 2024
10

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सारे जिलों में विधानसभावार मतदाताओं का अभिनन्दन एक सम्मेलन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है । आज महरौनी में सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी का मतदाता अभिनन्दन सम्मेलन सम्पन्न हुआ इस दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, सांसद पं अनुराग शर्मा,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,आदि उपस्थित रहे।एव भारतीय जनता पार्टी के ललितपुर का सम्मेलन आज कल्याण सिंह सभागार में आयोजित हुआ।
विधानसभा के मतदाता सम्मेलन के माध्यम से यह बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि सदैव से समाज में सर्वस्पर्शी की रही है और इसी भाव के प्रतिउत्तर में भारतीय जनता पार्टी निरपेक्ष हो कर मतदाता अभिनन्दन सम्मेलन आयोजित करती है । दोपहर दो बजे कल्याण सिंह सभागार में ललितपुर विधानसभा का मतदाता अभिनन्दन सम्मेलन आयोजित हुआ।इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार भी रखें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की और संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया।
निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड ने कहा कि आज के सम्मेलन का मुख्य सन्देश यह है कि हमें मतदाताओं ने विपरीत परिस्थितियों में हमें विजय श्री दिलाई हमें पांच वर्षों तक उनका सम्मान, अभिनन्दन करना है ।
बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने कहा कि आज के अवसर पर हम उन सब मतदाताओं का अभिनंदन,वन्दन करते हैं जिन्होंने हमें इस चुनाव में कामयाबी दिलाई और देश में फिर से राष्ट्रवादी सरकार वनवायी।
जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि मैं सांसद जी से अपील करता हूं कि कहा कि हम आप ,सदर विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष गण सभी मिल कर मतदाताओं का सम्मान और अभिनन्दन करें एवं हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहें।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि बहुत से क्षेत्रों में जो वोट हमें जीतते रहे हैं और लेकिन अब हारे हैं तो हमें उन सब की समीक्षा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो हमारा वोट है और नाराज हैं उससे हमें सम्बाद कर के फिर से साथ लाना है और जिसकी सोच हम से सौ प्रतिशत निगेटिव है उन मतदाताओं से सम्पर्क की जरूरत नहीं है।

अन्त में झांसी ललितपुर के लोकसभा चुनाव से द्वारा निर्वाचित सांसद पं अनुराग शर्मा ने कहा कि मैं सारे मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं जाते हैं लेकिन भाजपा निरपेक्ष हो पुनः काम में लग जाती है उन्होंने कहा कि हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन है जो इतनी गर्मी में भी पूर्ण मनोयोग से जुटे रहे । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सर्व समाज की और सर्वस्पर्शी पार्टी है इसलिए सब की अपेक्षा हम से रहना स्वाभाविक है और हम लोगों को भी अधिक से अधिक मतदाताओं को संतुष्ट करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने बहुत से भ्रम फैलाया उसने हमारे भोले भाले मतदाताओं को बहुत ठगा है । इसके अलावा संविधान को लेकर भी काफी भ्रम फैलाया गया जिससे भी हमारा पारम्परिक मतदाता भ्रमित हुआ है । उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने उन्हें वोट नहीं दिया और सिर्फ स्नेह ही प्रदान किया है उन से भी मैं अगले चुनाव में मत के लिए प्रार्थना करता हूं।इस अवसर पर सांसद पं अनुराग शर्मा ने जी जान से जुड़ कर काम करने वाले दो कार्यकर्ताओं रज्जू पाल और सचिन साहू का माल्यार्पण स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता के पास जाकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा एड, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीराम निरंजन,नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी,अनुसुचित जन जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष घासी राम सहरिया,बरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा एड, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला,बंशीधर श्रीवास, महेश भैया, बलराम सिंह लोधी, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गण अजय पटैरिया, गौरव गौतम, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, आशीष रावत, बसंती लारिया,किरण सेन, जिला पंचायत सदस्य मानसिंह खैरा,जिला मंत्री रजनी अहिरवार, रमेश कुशवाहा, धर्मेश द्विवेदी,आर के विश्वकर्मा, दिनेश गोस्वामी एड, राजेश लिटौरिया, सुरेश कोंते, मोहन लाल रैकवार,मण्डल अध्यक्ष गण देशपत कुशवाहा,नीरज पटैरिया, हरपाल सिंह सिसौदिया, मुलायम सिंह लोधी,, जिला पंचायत अध्यक्ष मान सिंह यादव खैरी,रामू कुशवाहा,अजय साईकिल, अनुराग देशमुख, पुनीत पाण्डेय,मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा श्रीमती लक्ष्मी रावत,नासिर मंसूरी, अशोक रावत, इं बी के पाल, जनमेजय सिंह लोधी,अनुज भार्गव, राहुल मोदी, दीपक वैद्य, महावीर प्रसाद दीक्षित, आनन्द देवलिया, पुनीत पाण्डेय,कमलापति रिछारिया , अरविंद सिंघई,प्रकाश चन्द्र राहुल , वैभव गुप्ता,नील पटैरिया, अविनाश देशमुख, गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, मनीष वामौर, विनोद शर्मा, लक्ष्मी गोस्वामी, बृजेन्द्र सिंह राजपूत, जितेन्द्र रिछारिया, चन्द्रशेखर दुवे, आशीष कौशिक, राजकुमार नामदेव, नसीमुद्दीन बाबा, सचिन साहू,रज्जू लाल पाल,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *