
प्रयागराज।भारत विकास परिषद् मंगलम् शाखा प्रयागराज द्वारा आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे नगर के राजरूपपुर क्षेत्र में स्थित महर्षि सांकृत्यायन पब्लिक स्कूल में परिषद् के स्थाई प्रकल्प संस्कार के तहत गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों सहित तमाम छात्रगण और प्रधानाचार्या अन्यान्य शिक्षिकायें और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा भारतमाता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर पुष्पांजलि तदुपरान्त वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत के साथ और समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।कार्यक्रम के तहत विद्यालय की 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं का वहाँ के विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम तिलक-टीका किया फिर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें सूती दुशाला ओढ़ाये गये।इसके बाद छात्रों ने भारतीय परम्परानुसार उनका चरण वंदन किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षकों ने भी सभी बच्चों विशेषतया मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र देकर उनका अभिनन्दन किया।मंगलम् शाखा की ओर से सभी मेधावी छात्रों के लिये प्रमाणपत्रों की व्यवस्था की गई थी साथ ही उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सांकेतिक उपहार भी प्रदान किये गए जबकि प्रधानाचार्या नम्रता चतुर्वेदी को शाखा अध्यक्ष वी पी गुप्ता द्वारा दुशाला के साथ मूमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर दुबई से आये एक छोटे से बालक राजवीर ने विदेश में रहते हुए भी भारतीय संस्कारों का अनुरक्षण करने के प्रतीक स्वरूप कंठस्थ हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा एक अन्य बालिका कशिश ने संस्कृत में राधारानी के 28 नामों का श्लोक गान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाखा सदस्य केन्द्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद थे।आयोजन का संचालन शाखा सचिव सुनील श्रीवास्तव ने और धन्यवाद शाखा कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने किया। मौके पर अन्यान्य लोगों के अतिरिक्त प्रयाग प्रान्त के महासचिव अमित श्याम जिन्होंने इस कार्यक्रम के महत्व पर विशद् रूप से प्रकाश डाला वित्त सचिव आर पी शर्मा शाखा के संयोजक संस्कार सुधीर द्विवेदी कालिन्दी शाखा के सचिव मिहिर सिंह तथा नीरा एवं सोनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।