चंदौली।डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत गश्त के दौरान एक नाबालिग लड़की को अकेले बैठे पाया गया। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र नादर और रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के स्टाफ ने प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर सुबह करीब 9:50 बजे बच्ची को अकेला देखा।
पूछताछ में बच्ची ने स्पष्ट कुछ नहीं बताया, जिसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट लाकर काउंसलिंग की गई। बातचीत के दौरान उसने अपना नाम और पता साझा किया और बताया कि वह गया, बिहार की रहने वाली है। बच्ची ने यह भी खुलासा किया कि वह घर से बिना बताए अकेले निकल आई थी। आरपीएफ और रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने संवेदनशीलता के साथ बच्ची की काउंसलिंग कर उसे सुरक्षित रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द किया। बच्ची के परिजनों को सूचित किया जा रहा है ताकि वह जल्द से जल्द अपने परिवार तक पहुंच सके।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” जैसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस कार्रवाई ने एक और बच्ची को सुरक्षित बचाने में सफलता हासिल की।