
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के दरुनहां गांव के बाद मंगलवार को ट्रैक्टर व बाइक में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई। उसका एक साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को भदोही नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा रहा।
आर्यन कनौजिया (16 वर्ष) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी भकौड़ा व आर्यन मौर्य (16 वर्ष) पुत्र साहब लाल मौर्य निवासी रेलवे क्रॉसिंग चौरी बाजार हाईस्कूल परीक्षा के लिए सेंटर देखने बाइक से बरवा गए हुए थे। सेंटर देखकर जब वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे तो इसी बीच दरुनहां गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। चपेट में आने से आर्यन कनौजिया व आर्यन मौर्य दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा दोनों ही घायलों को इलाज के लिए भदोही नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने आर्यन कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं आर्यन मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही दोनों दोनों किशोर के परिजन रोते-बिलखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। जहां पर आर्यन कन्नौजिया के मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। घायल आर्यन मौर्य को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृत छात्र का शव पुलिस कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक अपनी ट्रैक्टर को वहीं पर खड़ी करके भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।