भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेवडा परसपुर में स्थित रेलवे क्रासिंग के पश्चिम तरफ शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति के ट्रेन की जद में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेवाड़ा परसपुर निवासी श्यामलाल पाल उर्फ नन्हें (52 वर्ष) पुत्र स्व.विश्वनाथ पाल का चौरी रोड रेवाड़ा परसपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान है। जहां से वें शादी-ब्याह व अन्य प्रयोजन के लिए डीजे की बुकिंग करते थे। वहीं रेलवे क्रासिंग के लगभग 10 से 12 मीटर दूर उस पार उनका घर है। प्रतिदिन रेलवे ट्रैक को पार कर वें अपने घर से दुकान व दुकान से घर आया-जाया करते थे। आज भी वें दुकान से घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच छपरा से दुर्ग को जाने वाली 15159 अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब पास के लोगों की निगाह रेलवे ट्रैक के पास पड़े शव पर पड़ी तो पास जाकर उनकी शिनाख्त की गई। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। चूंकि घटनास्थल के पास ही मृतक का घर है। ऐसे में इसकी जानकारी होते ही परिवार मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रजपुरा चौकी प्रभारी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।