गाजीपुर। आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि आज से एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने का कार्य शुरू हो गया है खण्ड के अंतर्गत कुल 12 स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 84 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर 9.5 लाख रुपए की धनराशि जमा कराई गई लोगो के बीच जाकर अधिकारियों ने भी एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत जानकारी दी गई। उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विभागीय कैश काउंटर, जन सेवा केंद्रों, विद्युत सखियों एवं ऑनलाइन माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं आज रविवार होने के कारण कम उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है अधिशाषी अभियंता द्वारा बताया कि यह बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है इस अवसर का लाभ उठाकर ब्याज माफी योजना के अंतर्गत अपना विद्युत बिल जमा करा सकते हैं।