
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रजवा खेड़ा गांव में रविवार रात एक तिलक समारोह दुखद घटना में बदल गया। समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 25 वर्षीय रवि की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब परियर के धोबियन पुरवा निवासी विष्णु और जगदीश अपनी बेटियों प्रीति और शीतल का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के साथ आए थे। बता दे कि समारोह में सभी लोग खाना खा रहे थे, तभी रिश्तेदार रामविलास का बेटा जीतू वहां पहुंचा और देसी कट्टे से फायरिंग करने लगा। अचानक चली गोली प्रीति के भाई के साले रवि के सीने में जा लगी। गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई और खुशियां मातम में बदल गईं। घायल रवि को तुरंत काशीराम अस्पताल कानपुर ले जाया गया, जहां अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई। फायरिंग के बाद आरोपी जीतू मौके से फरार हो गया। जाजमऊ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वहां ताला लगा मिला। पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। घटना के बाद समारोह में आए सभी रिश्तेदार डर के माहौल में अपने घर लौट गए। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।