डीएम के आदेश पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति भूमि पर तहसीलदार टीम के साथ पैमाइश करने पहुंचे
कांधला कस्बे के कांधला बुढ़ाना मार्ग स्थित 22 बीघा वक्फ बोर्ड की संपत्ति भूमाफियाओं को बेचे जाने के प्रकरण में डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने टीम के साथ पहुंचकर पैमाइश की कस्बे के बुढ़ाना रोड स्थित 22 बीघा भूमि को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए पूर्व सभासद शहजाद व बाबू के साथ ही कस्बे के कई लोगों ने अवैध रूप से भू माफियाओं को बेचे जाने का आरोप कांधला पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम पर लगाकर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी शिकायतकर्ताओं का आरोप है की खसरा नंबर 7493, 7500, 7501, 2612 वक्फ सम्पत्ति को अवैध रूप से प्लाटिंग में बेचा जा रहा है आरोप है कि उनके साथ लगे हुए खसरा नंबर 7491,7492, 2615 को ये लोग वक्फ की संपत्ति दर्शाकर प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि इन खसरा नंबरों को पूर्व में ही बचा जा चुका है जिनके बनामे भी हो चुके हैं शिकायत पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच एसडीएम कैराना को दी बृहस्पतिवार को उक्त भूमि की जांच पर तहसीलदार अर्जुन सिंह व नायब तहसीलदार गौरव सागवान टीम के साथ मौके पर पहुंचे टीम के द्वारा सभी खसरा नंबरों की अलग-अलग पैमाइश की गई