
भदोही। पवित्र महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जनपद में रही धूम। हर मंदिर व शिवालयों पर भक्तजनों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिरों के पास भक्तजनों की लंबी कतारें लगी रही जो देर शाम तक पूजन अर्चन चलता रहा। सुबह से ही लोग शिवालयों पर कतार में लगे रहे। काफी तायदाद में महिलाएं व बच्चों ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर जलाभिषेक किया। मंदिर के पास पूजन अर्चन की सामग्री की दुकानें लगी थी जहां भक्तजनों ने खरीद कर बाबा भोलेनाथ के दरबार मे पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद अपनी मनोकामना पूरी की। वहीं घोसियां नगर पंचायत क्षेत्र में पर्व के दृष्टिगत चेयरमैन बेबी एबरार ने सभी मंदिरों व शिवालयों पर साफ-सफाई तथा चुने का छिड़कर कराया गया था जिससे भक्तजनों को काफी सहूलियत मिली। इसी प्रकार सभी मंदिरों को विधुत झालरों से आकर्षक सजाया गया था जो बहोत ही मनमोहक लग रहा था। चेयरमैन बेबी एबरार के दिशा निर्देशन में घोसियां नगर पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया गया जो बरबस ही लोग चेयरमैन की प्रशंसा करते दिखे।