November 27, 2024
IMG-20240511-WA0019

अलीगढ डॉ शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत के कृष्णापुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी जी के द्वारा मंत्र के साथ की गई संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने इस अवसर पर कहा कि अक्षय तृतीया पर किया गया हवन पूजन एवं दान अक्षय होता है अर्थात जिसका क्षयनहीं होता है तथा मानव के लिए शुभ होता है साथ ही कहा कि भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी सभी के कल्याण के लिए अवतरित हुए तथा अजर अमर हैं हम सभी को खुशी के साथ उनका महापर्व मानना चाहिए क्योंकि भगवान सभी के होते हैं तथा पूजा अर्चना की जानी चाहिए इस अवसर पर संरक्षक माया देवी , राकेश कुमार शर्मा, हरिदास शर्मा,
रमाशंकर शर्मा , श्याम प्रकाश शर्मा ,परमेंद्र गौतम ने सामूहिक रूप से हवन यज्ञ में पुण्य आहुति तथा महा आरती की l
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेबी रानी ,उपाध्यक्ष आकाश पंडित ,कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा , मंत्री रजत शर्मा, मोहित शर्मा, अर्चना शर्मा ,बॉबी गौतम, निशा पंडित , विजेता पंडित, साक्षी पंडित, प्रियांशी ,स्वाति शर्मा, पुष्पा , हेमलता ,दीपिका , प्रभादेवी, सुनीता गौड़, दिव्यांश, मयंक,लक्ष्य एवं विनायक गौड़ परशुराम आज ने कृष्णापुरी क्षेत्र में भगवान परशुराम की शोभा यात्रा जय घोष के साथ निकली तथा भगवान परशुराम के नारे लगाए संरक्षक राकेश कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *