देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

यौमे आज़ादी के मौके पर मदरसा जामिया शम्शिया तेगिया में हुई परचम कुशाई

मदरसा के मैनेजर डॉ अजहर आसिफ ने जंगे आज़ादी में हुए शहीदो को किया याद

भदोही। नगर के मर्यादपट्टी स्थित मदरसा जामिया शम्शिया तेगिया में यौमे आज़ादी के मौके पर परचम कुशाई कार्यक्रम मुनक्किद किया गया। जिसमें मदरसा के मैनेजर डॉ अजहर आसिफ ने शान से तिरंगा फहराया। इस दौरान मदरसा के मैनेजर डॉ अजहर आसिफ ने जंगे आज़ादी पर रौशनी डालते हुए कहा कि देश को आजादी काफी मुश्किल से मिली। आज के दिन फिरंगियों को हिंदुस्तान को छोड़कर भागना पड़ा था। लेकिन इसके लिए काफी कुर्बानियां भी देनी पड़ी। देश पर अपनी जानो को कुर्बान करने वाले लोगो को याद कर खेराजे अक़ीदत पेश की गई। वहीं मदरसा के प्रिंसिपल हजरत अल्लामा व मौलाना फैसल अशरफी ने भी देश के वीर सपूतों को याद किया। उन्होंने कहा देश की आज़ादी में देश के वीर सपूतों ने अपनी जानो को कुर्बानी दे कर हम लोगो को खुली हवा में सांस लेने का दिन दिखाया ऐसे वीर सपूतों को हम सलाप पेश करते हैं। ततपश्चात मदरसा के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए उसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, गा कर देश के प्रति सच्ची मोहब्बत और आस्था का परिचय दिया। परचम कुशाई, राष्ट्रीय गीत व तिरंगा को सलामी देने के बाद कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया। इस मौके पर सभासद अरविंद मौर्य, गुलाम हुसैन संजरी, हसीब खां, अनस अंसारी, दानिश रूमी सिद्दीकी, हाजी मजहर आसिफ, हाफ़िज़ तबरेज़ अहमद, जमील अंसारी नेता, वरिष्ठ सपा नेता जावेद खां, डॉ. अफरोज अंसारी, हाजी अहमद अंसारी, नुरैन खां, खुर्शीद खां, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना इफराद, मौलाना मकसूद, कारी शेर अली, ज़ुबैर खां, मोहर्रम अली, हाफिज गुलाम मुस्तफ़ा, हाफिज इरफान चिश्ती, नेहाल हबीबी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button