
ललितपुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज उनके प्रेरणाश्रोत एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर राजकीय इंटर कालेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संयोजन जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया ने किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की एवं संचालन चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डा दीपक चौबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बक्ता के रूप में झांसी महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर उनके जन्मदिवस पर छै जुलाई तक उनकी याद में पखवाड़ा मनाया जा रहा है।उनका सपना था कि सम्पूर्ण देश में एक कानून रहे । जम्मू कश्मीर को लेकर उनका नारा था कि एक। राष्ट्र में एक विधान,एक निशान,एक संविधान की अवधारणा होनी चाहिए। उनतीस जून को बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा। इसी कश्मीर की धारा तीन सौ सत्तर को खत्म करने के लिए आन्दोलन करते हुए डा साहब ने विना परमट कश्मीर में प्रवेश किया था और जहां गिरफ्तार कर लिए गए थे वहीं उनकी रहस्यमय मृत्यु हो गई थी । प्रधानमंत्री मोदी जी की केन्द्रीय सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा तीन सौ सत्तर खत्म कर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को वास्तविक श्रद्धांजलि देने का काम किया है।
इस अवसर पर श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमारी पूर्ववर्ती राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ का गठन ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कुछ अन्य राष्ट्रीय विचारधारा के दलों के साथ मिलकर किया था और उन्हें ही भारतीय जनसंघ का संस्थापक अध्यक्ष वनाया गया था।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि आज हम जिस विशाल पार्टी के सदस्य हें उसकी नींव डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही रखी थी ।डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवन पर्यन्त धारा तीन सौ सत्तर के खिलाफ संघर्ष करते रहे और इसी को लेकर उनका बलिदान कश्मीर में हुआ।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना किन उद्देश्य को लेकर की थी ।आज हमें उनको श्रंद्धाजलि देते हुए गर्व भी हो रहा है कि हमारी वर्तमान केन्द्र सरकार ने उनके हर सपनों को पूर्ण किया है और खासकर धारा तीन सौ सत्तर हटा कर सही मायने में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झांसी महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा जी ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उन्नीस सौ एक में कोलकाता में हुआ था । उन्होंने इक्कीस अक्टूबर सन् उन्नीस सौ इन्क्वावन में जो भारतीय जनसंघ के रुप में पौधा रोपा था वह आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ा है ।वह गांधीजी और पटैल जी के आग्रह पर केन्द्र सरकार में शामिल हुए और भारी उद्योग मंत्री वने । लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा के होने के कारण उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा तीन सौ सत्तर के विरोध में सरकार से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम सब कार्यकर्ता यह प्रेरणा लेकर जायें कि हम अपने प्रेरणाश्रोत डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के गांव, गरीब, किसानों के कल्याण के सपनों को साकार करने का प्रयास करें एवं इस हेतु सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु सहभागिता करें।हम लोग जब तक हमारी केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं के हित में चल रही सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिला न सकें और तब तक न रुके ।जब तक कि समाज की अन्तिम सीढ़ी तक खड़े हर आम जन को इन योजनाओं का लाभ दिला दें तब ही डा साहब का सपना साकार समझें।
अन्त में कार्यक्रम के जिला संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थितियों में बारिश के मौसम में आप सब जो इतनी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए मैं उस सबके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष गण जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, राजकुमार जैन, सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड, जिला महामंत्री कार्यक्रम संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया, बंशीधर श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,डा राजकुमार जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश कुमार खटीक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष किरण सैन, बसंती लारिया,युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डा दीपक चौबे,किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, ,,जिला मंत्री रमेश कुशवाहा नझाई,रजनी अहिरवार,
पं सुरेश कोंते, संतोष कुशवाहा, राजेश लिटौरिया,कमलापति रिछारिया,नील पटैरिया, नगर मण्डल अध्यक्ष भगत सिंह राठौर, मनोज कुमार खटीक, अजय जैन साईकिल,ध्रुव सिंह सिसौदिया, विशाल रावत,अवतार सिंह लोधी, दीपक पाराशर, रुपेश साहू, मोर्चा अध्यक्ष गण श्रीमती लक्ष्मी रावत,, मण्डल अध्यक्ष गण रामस्वरूप निरंजन, कृपाल सिंह राजपूत, विशाल रावत,शिवम पाराशर,अनुज शर्मा, सुनीता पंथ, भागवती लोधी, पुष्पा झां, हेमलता गोस्वामी, किरण अग्रवाल, मनिंदर कौर,रानी जहां,,जीतू राजा प्रधान, अरविंद सिंघई,डा मनवीर सिंह तोमर, अरुण कुमार तिवारी, आनंद देवलिया, अभिषेक सोनी, आशीष कौशिक,रवि राजा, बालकिशन राजपूत, दीपक सिंघई, शीतल राजपूत, जगदीश सिंह निरंजन, रवीन्द्र पाठक,कल्लन कुशवाहा, अवधेश शर्मा गोल्डी, नितिन पंथ,अमन शर्मा, जगभान सिंह राजपूत,गोल्डी राजपूत,सचिन साहू आदि उपस्थित रहे।