October 22, 2024
IMG-20240616-WA0917

बुलंदशहर खुर्जा में श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर शीतल मीठे जल की छबील लगाई गई। जिसका शुभारंभ ट्रस्ट के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल ने नारियल फोड़़ कर किया। डीसी गुप्ता कांटे वालों की गली के बाहर मीठे पानी की छबील लगाई गई। जहां ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं वैशाली निवासियों ने लोगों को शरबत फल हाथ के पंखे पक्षियों के लिए मिट्टी के बने मजबूत कूड़े वितरित किये। इस भीषण गर्मी में राहगीरों ने मीठे शर्बत का सेवन कर राहत की सांस ली।
सर्वजातीय कन्याओं को नि:शुल्क विवाह करने वाली सामाजिक संस्था श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट ने लोगों को भी गर्मी में छबील लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी से राहत देने के लिए खुर्जा मंडल में पिछले सवा महीने से विभिन्न स्थानों पर शीतल जल की सेवा चल रही है जिसमें से निम्न प्रमुख हैं। कबाड़ी बाजार पीयूष अग्रवाल के यहां कांटे वालों की गली के गेट पर सवारन चौकी के सामने सुनील किराना दान मंडी में योगेश अग्रवाल डिस्पोजेबल क्रोकरी के विक्रेता पहासू शिकारपुर रोड पर रामकुमार शर्मा नव दुर्गे शक्ति मंदिर रोड पर माॅल के सामने संजीव शर्मा पत्रकार नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर शिव शंकर कौशिक, खुर्जा वाली मैया की रसोई पर धर्मेंद्र कुमार, सिटी स्टेशन रोड मदन लाल शर्मा मुंडा खेड़ा ध्यान सिंह ढाकड़़ मोड़ ओमपाल सिंह उपदेश सोलंकी सुभाष रोड बंसी इलेक्ट्रॉनिक्स गणेश मंदिर किशन घाट सत्यवीर सिंह खटीक सभासद सुभाष रोड राजन फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नेहरूपुर चुंगी खुर्जा दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी आदि प्रमुख है। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पर इनमें से अधिकांश ने शीतल मीठे जल का वितरण भी किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी़ व सच्ची सेवा है।जो सीधे प्रभु से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तापमान बढ़ेगा और क्षेत्र में तेज गर्म हवाओं का पहरा रहेगा। इस बचाव के लिए बार-बार शीतल जल का सेवन सर्वप्रथम है। इसके लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आयें और छबील लगाकर मानव सेवा करें और जगह वृक्ष लगायें और उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर चंद्र मोहन मित्तल डीसी गुप्ता पीयूष अग्रवाल बसंत कनोडिया संजय वर्मा कलश वाले सुशील मित्तल विकास वर्मा महेश भार्गव प्रियदर्शन भारद्वाज, आई सी शर्मा राम दिवाक राजू ठाकुर रवि अग्रवाल वैशाली पवन अग्रवाल संजीव शर्मा जयप्रकाश गुप्ता सरिता गुप्ता डीसी गुप्ता राम दिवाकर सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *