
प्रयागराज। यमुनानगर के अन्तर्गत में अमृत कलश यात्रा के पांचवे दिन विधान सभा करछना व कौधियारा क्षेत्र के कोषगण शिव मंदिर पटलेश्वर महादेव देवरा सिद्ध हनुमान मंदिर जेठूपुर जरकूटी शिव मंदिर अरई जरियन देवी मंदिर घोरहट में भाजपा नेता योगेश शुक्ल पहुंचकर प्रधानो संघ जलाभिषेक कर जन -जन के खुशहाली एवं विकसित प्रयागराज के लिए प्रार्थना किया गया।आज के जलाभिषेक के बाद योगेश शुक्ल ने कहा कि विगत पांच दिनो से मै प्रयागराज एवं यमुनापार के प्रतिष्ठित देवालयों में कुम्भ कलश से जलाभिषेक कर अभिभूत हूँ ।
मै सभी देवालयों में जाकर परम सत्ता के सभी स्वरूपों से जन जन के कल्याण और विकसित प्रयागराज के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।योगेश शुक्ल ने यह भी कहा कि आज टौस के तट पर और कुछ देवालय परिसर में स्वच्छता के प्रति लोगों कि उदासीनता को देखकर मन थोड़ा व्यथित हुआ है।मै लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि सारे देवालयों और टौस के तटों के प्रति जागरूक रहे।देव स्थान पर भण्डारे के दोना पत्तल बिखरा हुआ न छोड़े तथा टौस के किनारे शैपू-साबुन का उपयोग न करे।इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि टौंस में बहता सारा जल गंगा जी में ही जा कर मिलता है।हम गंगा की तरह टौंस के भी पवित्रता का हमेशा ध्यान रखें।
इस अवसर पर पंकज पाण्डेय प्रधान निदौरी प्रदीप पाण्डेय बृजेश त्रिपाठी शुभम तिवारी गोरे लाल,पप्पू तिवारी दीपेन्द्र सिंह प्रधान कुलदीप पांडेय अनिल पाण्डेय हर शरण सिंह प्रकाश द्विवेदी दीपक शुक्ल बनारसी पांडेय हृदेश मिश्रा आशीष मिश्रा दुर्गा पांडेय गंगेश्वर मिश्रा राम बाबू पटेल बैकुण्ठ नाथ मिश्र रज्जन शुक्ल राजेश शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।