नानपारा तहसील/बहराइच। जिले के नेपाल सीमावर्ती इलाके के मंदिरों में बसंतीय नवरात्रि में राम नवमी के दिन विशेष पूजा,आरती, भंडारे का आयोजन किया गया। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा विशेष कल्याणकारी मानी जाती है। आदि शक्ति मां दुर्गा की परम कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रि का समय बेहद शुभ होता है।कन्या पूजन का खास महत्व होता है नवाबगंज, बाबागंज, रूपईडीहा, इलाके के चौरी कुटिया मंदिर वीरपुर,बगौरा माता के मंदिर करिंगा गांव, सहित कई मंदिरो में श्रधालुओं द्वारा पूजन, हवन, आरती आयोजित की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद वर्मा, हरीश वर्मा,अवधेश वर्मा, मुन्ना लाल, ओमप्रकाश, चेतराम, टिंकू, अमित सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओ ने नवमी के दिन चौरी कुटिया मंदिर पर कन्याओं का भोज करा कर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया। हजारों की जमा भीड़ के शांति व्यवस्था हेतु पुलिस चौकी इंचार्ज बाबागंज रामगोविन्द वर्मा, सिपाही भारत यादव, भीमसेन, दल, बल के साथ मुस्तैद रहे।