
भदोही। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है। जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष अखिलेश दुबे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भदोही के निर्देशानुपालन में श्रीमती तरूणिमा पाण्डेय पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही, द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के विचार विमर्श हेतु जनपद भदोही के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकगण की बैठक अपने विश्राम कक्ष में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से आहूत की गयी। जिसमें बैंक शाखा प्रबन्धकगण उपस्थित हुए तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।