
भदोही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान 2025 के मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उ0प्र0 ए0के0शर्मा ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान स्वयं सहायता समूह की दीदीओ द्वारा तिरंगा राखी कार्यशाला में निर्मित तिरंगा राखी को आभार पत्र सहित देश के सैनिको व पुलिस कर्मियों को प्रेषित करते हुए जनमानस को तिरंगा झण्डा वितरित किया।
रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की स्वयं सहायता समूह की दीदीयों की तरफ से जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने सेना के जवानों के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री श्री ए0के0शर्मा के कर कमलो द्वारा 1000 वीर जवानों के लिए हर घर तिरंगा योजना अन्तर्गत तिरंगा राखी व आभार पत्र भेजा गया। तिरंगा राखी व आभार पत्र को एक लिफाफे में भरकर मा0 मंत्री जी को इस आशय से दिया गया कि वे ससमय देश के सैनिकों तक पहुंचाए। वीर जवानों के लिए जिलाधिकारी की तरफ से भेजा गया आभार पत्र में कहा गया है कि देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा का विशेष पावन पर्व पर रक्षाबंधन अवसर पर जनपद भदोहीवासियों की तरफ से विशेष सम्मान व सुआशिवार्द सहित रक्षा सूत्र राखी भेजी जा रही है। आपका हम सभी के लिए त्याग, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह रक्षा सूत्र हमारे विश्वास और अटूट विश्वास का बन्धन है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ्य एवं उत्साह से भरे रहे। ‘‘जय हिन्द जय वन्दे मातरम’’ सादर सप्रेम जिलाधिकारी भदोही शैलेष कुमार।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये 1000 तिरंगा झण्डा को जनमानस में वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान भाव उजागर करना, राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित करना, राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न कराना है। मा0 मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की दीदीओ द्वारा तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला एवं तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों की सराहना किया। इस अवसर पर विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, उपायुक्त स्वयं रोजगार अनुराग राय उपस्थित रहें।