November 27, 2024
Oplus_0

Oplus_0

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा ज्ञानपुर के अन्तर्गत क्रिटिकल बूथ छेछुआ सहित विभिन्न पोलिंग बूथ का प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान तिथि 25 मई को मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रो पर किए गए, आधारभूत सुविधाएं जैसे शीतल पेयजल, छायादार विश्राम स्थल ,शौचालय, रैंप, वॉलिंटियर्स, कक्ष में पर्याप्त रोशनी, आदि की जानकारी ली। साथ ही साथ क्रिटिकल बूथ पर किए गए व्यवस्था माइक्रोआब्जर्वर, वेवकास्टिंग, सीसीटीवी, सीपीएमएफ सुरक्षा बल आदि बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को अविलंब मतदाता पर्ची व वोटर गाइडलाईन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाये। जिससे मतदाताओं को यह स्पष्ट रहें कि उनका मतदान किस मतदान केन्द्र के किस बूथ पर पड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *