सासनी। क्षय रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के मीटिंग हॉल में टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। रोगियों को यह पोषण वितरण भारत विकास परिषद, अस्पताल स्टाफ, समाजसेवी और पत्रकारों के सहयोग से हुआ। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दलवीर सिंह रावत ने बताया कि सौ दिवसीय प्रधानमंत्री क्षय रोगी खोजी अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत देश भर में गांव, तहसील और जिले स्तर पर टीबी मरीजों को चिन्हित किया जाता है। जिसके बाद उन्हें उनका इलाज और आर्थिक सहायता दी जाती है। आज यहां 50 क्षय रोगी मौजूद हैं, जिनका पहले से इलाज चल रहा है। हम चिन्हित किये गए रोगियों का गोदनामा कराते है, इसके तहत भारत विकास परिषद सासनी के अध्यक्ष विकास सिंह ने 31 लोगों को पोषण पोटली व 10 लोगों को कंबल, रिटायर्ड फार्मासिस्ट श्यामबाबू राजपूत ने 30 मरीजों को कंबल और अन्य रोगियों को सीएचसी स्टाफ व पत्रकारों के सहयोग से पोषण पोटली व कंबल वितरण कर 6 माह के लिए गोद लिया गया। कार्यक्रम के दौरान ड़ॉ प्रवीण भारती, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. विकाश सिंह, रिटायर्ड फ़ार्मसिस्ट श्याम बाबू राजपूत, मनोज दीक्षित, गौरव दीक्षित, धर्मेन्द्र सिंह, उपस्थित रहे।