
भदोही। सुरियावां नगर के अभिया रोड पर स्थित एक एक मकान पर मंगलवार को तहसील प्रशासन भदोही द्वारा नोटिस चस्पा किया। वहीं बैंक से लिए गए ऋण को जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
नगर के अभिया रोड के निवासी रवि पुत्र राजकुमार द्वारा सुरियावां नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से ऋण लिया गया था। उनके ऊपर बैंक का साढ़े पांच लाख रुपया बकाया चल रहा है। बैंक द्वारा रुपया वसूली के लिए आरसी की कार्रवाई की गई। तहसील के राजस्वकर्मियों के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी उनके द्वारा बैंक के बकाया धनराशि को जमा नहीं किया गया। जिस पर आज बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक के साथ ही तहसील भदोही के अमीन संत सिंह व शिलवंता नोटिस लेकर रवि के अभिया रोड पर स्थित मकान पर पहुंचे। बीओबी के प्रबंधक व अमीन के वहां पर पहुंचने के बाद खलबली मच गई। काफी संख्या में आस-पास के लोग जमा हो गए। अमीन ने इस नोटिस को रवि के मकान पर चस्पा कर दिया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि रवि के ऊपर बैंक का साढ़े पांच लाख रुपए बकाया है। बकाया धनराशि अगर उनके द्वारा जल्द से जल्द जमा नहीं किया जाएगा तो उस स्थिति में कुर्की की कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि बाकी के एनपीए खाताधारक होल्डरों पर भी तेजी से कार्रवाई चल रही है। ऐसे में जिनके ऊपर जो भी बकाया है। वह जमा करवा दें।